About us

महाविद्यालय के बारे में

Enquire now

+91 88-699-755-13

शहीद बंधू सिंह डिग्री कालेज

बंधू सिंह डिग्री कॉलेज की स्थापना भारत के प्रथम स्वतंत्रता सग्राम के अमर सेनानी शहीद बंधू सिंह के वंशज स्व० श्री विनय कुमार सिंह बिन्नू द्वारा किया गया है । बाबू बंधू सिंह आजीवन अपने व्यक्तिगत हितो को त्याग कर अराजकता ,अत्याचार और दमन के विरूद्ध संघर्ष किया और अंत में वे उसमे सफल भी हुए ।
बाबू बंधू सिंह के वंशजो द्वारा स्थापित यह विद्यालय वर्तमान समय में गोष्ठिएइस क्षेत्र में व्याप्त अराजकता ,अशिक्षा ,बेरोजगारी एवं अकर्मण्यता के विरूद्ध एक सशक्त माध्यम बनकर इस क्षेत्र के भविष्य को सँवारने एवं सजोने में निरंतर प्रयत्नशील है ।इसी को दृष्टिगत रखते हुए महाविद्यालय द्वारा रोजगार उन्मुख शिक्षा के अंतर्गत कंप्यूटर की शिक्षा सहित सिलाई ,कढ़ाई एवं बुनाई आदि के शिक्षा की निशुल्क व्यवस्था की गयी है । महाविद्यालय में विद्यार्थियों का नैतिक एवं बौद्धिक स्तर में वृद्धि हेतु समय समय पर विभिन्न प्रकार की गोष्ठियों का आयोजन किया जाता है । विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में विभिन्न ज्ञानवर्धक पत्र पत्रिकायें ,पाठ्य पुस्तके एवं शोधपरक लेख तथा प्रतियोगी परीक्षाओ से सम्बंधित सामग्रियां उपलब्ध करायी जाती है । महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना से विद्यार्थियों को जोड़कर उन्हें सशक्त बनाया जाता है । हमारे महाविद्यालय का एकमात्र उद्देश्य यही है कि हमारा विद्यार्थी इस क्षेत्र के साथ साथ हमारे देश का भी नाम रोशन करे और तभी बाबू बंधू सिंह का सपना साकार हो सकेगा ।