The Manager-

प्रबंधक के दो शब्द

Enquire now

+91 88-699-755-13

श्री अजय कुमार सिंह

बंधू सिंह डिग्री कॉलेज की स्थापना शहीद बाबू बंधू सिंह के आदर्शो एवं सिद्धांतो तथा उनके स्वतंत्रता संग्राम में किये गए संघर्ष की प्रेरणा से की गयी है । महाविद्यालय इसी प्रेरणा से प्रेरित होकर निरन्तर विद्यार्थियो को मानवता के उच्चतम अध्यात्मिक ,सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों के परिपेक्ष्य में उच्च कोटि के शिक्षित अध्यापको के माध्यम से शिक्षित कर रहा है ।
हमारा भारत देश युवाओ का देश है अतः हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि हम उन्हें स्वस्थ वातावरण में उनका सर्वांगीण विकास करके सशक्त बना सके ।आज हमारे युवा सही शिक्षा के अभाव में किंकर्तव्यविमूढ़ होकर इधर उधर भटक रहे है । नैतिक पतन के कारण अपराध बढ़ रहे है तथा देश में बेरोजगारी निरंतर बढ़ती जा रही है । ऐसे में हमारे द्वारा विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा की तरफ जोर दिया जा रहा है ताकि वे शिक्षित होकर समाज के लिए बोझ साबित न हो ।
महाविद्यालय नव भारत के निर्माण के लिए संकल्पित है ।प्राचार्य एवं शिक्षकगण विद्यार्थियो को समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने एवं उन्हें गौरवान्वित करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहते है ।
आज महाविद्यालय सही प्रबंधन एवं मार्गदर्शन के कारण क्षेत्र में एक उच्च शैक्षिक संस्थान के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल रहा है और यही महाविद्यालय के संस्थापक श्री विनय कुमार सिंह विन्नू तथा शहीद बाबु बंधू सिंह के सपनो को साकार करने की एक सच्ची कसौटी है ।